Wednesday 20 May 2015

ब्लॉग कैसे बनाएं भाग-1

क्या आप अपना एक ब्लॉग बनाना चाहते हैं और ब्लॉग से हर महीने लाखों रुपए कमाना चाहते हैं? लेकिन आपको ये नहीं पता कि आखिर ब्लॉग बनाएं कैसे और इससे कमाई कैसे हो?

आइए हम आपको बताते हैं कि ब्लॉग बनाया कैसे जाए?



ब्लॉग बनाने के लिए आमतौर पर हम दो प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं-
1- ब्लॉगस्पॉट
2- वर्डप्रेस

पहले हम ब्लॉगस्पॉट ब्लॉगर के बारे में बात करेंगे. ब्लॉगर के लिए आपके पास जीमेल का ईमेल होना जरूरी है जबकि वर्डप्रेस पर किसी भी ईमेल जैसे याहू, लाइव, हॉटमेल या जीमेल से आप ब्लॉग बना सकते हैं.

जीमेल पर लॉगिन करने पर आपको ऊपर राइट साइड में नौ डॉट दिखाई देगा.



उसे क्लिक करने पर एक बॉक्स खुलेगा. उसमें आपको कुछ ऑइकन दिखेंगे. अगर यहां आपको बी वाला ब्लॉगर का एक ऑइकन दिखता है तो सही नहीं तो more ऑप्शन क्लिक कीजिए.


More ऑप्शन के बाद जो बॉक्स पॉपअप खुलता है इसमें आपको बी वाला एक ब्लॉगर का ऑइकन दिखेगा. आप उसे क्लिक कीजिए.


इसके बाद एक नया विंडो Welcome to Blogger आएगा जिसके नीचे continue to blogger लिखा मिलेगा आपको उसे क्लिक करना है.


इसके बाद जो विंडो खुलेगा उसमें आपको New Blog को क्लिक करना है.



New Blog को क्लिक करने पर एक पॉप अप विंडो खुलेगा जिसमें Create a new blog लिखा होगा. इसमें आपको अपने ब्लॉग का Title लिखना है.




Title कॉलम भरने के बाद आपको Address कॉलम में अपने ब्लॉग का एड्रैस लिखना है. जैसे अगर आप ब्यूटी टिप्स पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं और उसका नाम beautytips रखना चाहते हैं तो आपको उस कॉलम में beautytips लिखना होगा.




इसके बाद वह कॉलम आपको खुद बताएगा कि आपको यह नाम मिलेगा या नहीं. यह नाम अगर पहले से किसी ने बुक करा लिया होगा तो आपको नहीं मिलेगा. आपको इसके आगे-पीछे कुछ जोड़कर नया नाम सर्च करना होगा.

जो नाम पहले से किसी से नहीं लिया होगा वह नाम आपको निल जाएगा और राइट साइड में सही का निशान दिख जाएगा.

आप जो नाम रखेंगे उसके आगे .blogspot.com या blogspot.in जुड़ जाएगा. जैसे अगर आपको beautytips नाम मिल जाता है तो ये beautytips.blogspot.com के रूप में मिलेगा.

इससे आपके ब्लॉग का एड्रैस होगा- www.beautytips.blogspot.com

इसी तरह अगर आप अपने ब्लॉग का नाम Hindi Blog Money रखेंगे तो आपके ब्लॉग का Address होगा- hindiblogmoney.blogspot.com

जब आपको अपने ब्लॉग का नाम मिल जाए और एड्रैस के आगे सही का निशान दिख जाए तो उसके नीचे Create Blog को क्लिक करें. लीजिए आपका ब्लॉग तैयार है.

अब आपको अपने ब्लॉग के लिए लिखना शुरू करना है. Create Blog ऑप्शन करने के बाद जो पेज खुलेगा उसमें आपको केसरिया रंग का एक ऑइकन दिखेगा जिसमें पेंसिल बना होगा. इसे क्लिक कर आप नया पोस्ट डाल सकते हैं.




आप पोस्ट टाइटल देकर अपना ऑर्टिकल/लेख/ब्लॉग लिखना शुरू कीजिए.


टाइटल लिखने के बाद पोस्ट बॉडी में अपना ऑर्टिकल लिख लीजिए.



ऑर्टिकल लिखने के बाद राइट साइड में ऊपर आपको Publish लिखा मिलेगा उसे क्लिक करना है. इसके बाद आपका ऑर्टिकल ब्लॉग पर दिखने लगेगा. इसके साथ ही आपने ब्लॉगिंग का पहला पड़ाव पार कर लिया है.

इसके बाद आप लेफ्ट साइड में View blog क्लिक कर अपना ब्लॉग देख सकते हैं. Hindi Blog Money का एड्रैस है- http://hindiblogmoney.blogspot.in


Watch Video- How To Make A Blog


आप इसे सिर्फ hindiblogmoney.blogspot.in टाइप करके भी खोल सकते हैं. आपको एड्रैस बार में www या https:// डालने की जरूरत नहीं है. यह अपने आप हो जाता है.


अभी के लिए इतना ही आगे पोस्ट में कैसे फोटो लगाए…उसमें read more कैसे लगाए और ले आउट सेटिंग कैसे करें के बारे में चर्चा करेंगे.

हैप्पी ब्ल़ॉगिंग…

-हितेंद्र गुप्ता

No comments:

Post a Comment